‘महाभारत’ फेम मानसी शर्मा जल्द ही दोबारा मां बनने वाली हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी पीरियड को जमकर एंजॉय कर रही हैं.
पति के लिए मानसी की खास पोस्ट
वहीं अब 13 जून को उन्होंने अपने पति युवराज हंस के बर्थडे पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है.
वीडियो में उन्होंने पति संग बिताए खूबसूसत पलों को फैंस के साथ शेयर किया, जिसमें उन्हें युवराज के साथ रोमांटिक होते हुए भी देखा जा सकता है.
बर्थडे पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं अपनी लाइफ में आपको पाकर धन्य हूं. आप मुझे हमेशा हर चीज से लड़ने की ताकत देते हैं.'
'जब तक मैं आपसे मिली नहीं थी, तब तक मुझे प्यार की ताकत का अंदाजा नहीं था. आप दुनिया के सबसे बेहतरीन पति और पिता हैं.'
'इस खास दिन पर मैं सिर्फ इतना ही कह सकती हूं कि हमेशा मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया. आप जब घर नहीं होते हैं, तो समय काटना मुश्किल हो जाता है.'
'हमारे साथ समय बिताने के लिए जल्द घर वापस आओ. लव यू.' मानसी ने 2019 में सिंगर-एक्टर युवराज हंस से शादी की थी, जो सिंगर हंस राज हंस के बेटे हैं. 2020 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया.
'महाभारत' के अलावा वो ‘पवित्र रिश्ता’, ‘छोटी सरदारनी’ और ‘देवों के देव महादेव’ में नजर आ चुकी हैं.
उन्होंने ‘बेगम जान’, ‘गिन्नी वेड्स सनी’ और ‘हलवा’ जैसी मूवीज में भी काम किया है.