मुबारक हो! टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस मानसी शर्मा को दूसरी बार मां बनने की खुशी मिली है.
दूसरी बार मां बनी एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है और इसके बाद उनका घर नन्ही राजकुमारी की किलकारियों से गूंज उठा है.
गुड न्यूज सुनते ही कि लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देते नजर आ रहे हैं.
इस साल मई में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.
मानसी हंस राज हंस की बहू हैं. 2019 में उनकी शादी पंजाब के फेमस एक्टर-सिंगर युवराज से हुई थी.
शादी के बाद कपल को एक बेटा हुआ है, जिसके साथ वो अकसर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया करती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो मानसी को टीवी पर ‘पवित्र रिश्ता’, ‘देवों के देव महादेव’, 'महाभारत' और 'छोटी सरदारनी' जैसे शोज के लिए जाना जाता है.
टीवी के अलावा उन्हें ‘बेगम जान’, ‘गिन्नी वेड्स सनी’ और ‘हलवा’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया है.