साल 1988 में बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' आई थी, जिससे रूपा गांगुली रातोरात स्टार बन गई थीं.
कहां हैं रूपा उर्फ द्रौपदी?
इस एतिहासिक सीरियल में रूपा ने 'द्रौपदी' का किरदार अदा किया था. और इसके बाद इनकी किस्मत ही बदल गई.
एक के बाद एक रूपा को रोल ऑफर होने लगे. सलमान खान, अक्षय कुमार, मिथुन चक्रवर्ती समेत कई ए-लिस्ट एक्टर्स संग इन्होंने स्क्रीन स्पेस शेयर की.
फिल्मी करियर तो इनका सक्सेसफुल रहा, पर अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो यह काफी सुर्खियों में रही है.
जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया, जब रूपा गांगुली ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की. इसका जिक्र रूपा ने 'सच का सामना' रिएलिटी शो में किया था.
साल 1992 में रूपा ने मेकैनिकल इंजीनियरिंग ध्रुव मुखर्जी से शादी रचाई थी. और इसके बाद स्क्रीन से भी दूरी बना ली थी.
पति परेशान करते थे और उन्हें खर्च के लिए पैसे नहीं देते थे. इसके साथ ही कई चीजें हुईं, जिनके कारण एक्ट्रेस ने 3 बार सुसाइड करने की कोशिश की थी.
फिर साल 2006 में रूपा ने पति से तलाक लिया और खुशहाल जिंदगी जी. खुद से 13 साल छोटे दिव्येंदु संग लिव इन रिलेशनशिप में भी रहीं. पर कुछ साल बाद दोनों ने रास्ते अलग कर लिए थे.
रूपा गांगुली आजकल छोटे पर्दे के साथ राजनीति में भी एक्टिव हैं. दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आती हैं.