स्टेज पर गाते हुए धड़ाम से जमीन पर गिरी सिंगर, नहीं रुका गाना, फिर...

20 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

हॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर मडोना का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिंगर को स्टेज पर परफॉरमेंस के दौरान गिरते हुए देखा जा सकता है.

स्टेज पर गिरीं मडोना 

65 साल की मडोना अमेरिका के सिएटल में स्थित क्लाइमेट प्लेज अरीना में परफॉर्म कर रही थीं. इस दौरान वो कुर्सी पर बैठीं और अपनी टीम के एक शख्स से खुद को खींचने को कहा.

शख्स ने हील्स पहनी हुई थीं. ऐसे में वो सिंगर को लेकर गिर गया. मडोना स्टेज पर गिरने के बाद भी गाती रहीं. फिर शख्स ने हाथ देकर उन्हें उठाया.

इस वाकये के दौरान मडोना अपना गाना 'ओपन योर हार्ट' गा रही थीं. कई यूजर्स इस बात का शुक्र मना रहे हैं कि मडोना को कुछ नहीं हुआ. वहीं कई उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'कोई चोट नहीं लगी. 65 की उम्र के हिसाब से मडोना अच्छी शेप में हैं.' दूसरे ने लिखा, 'मडोना और बाइडन दोनों को नहीं पता कि कब रिटायर हो जाना चाहिए.'

मडोना के साथ ये पहले भी हो चुका है. वो एक अवॉर्ड फंक्शन में भी स्टेज पर परफॉर्म करते हुए गिरी थीं. उस बात के भी बहुत चर्चे हुए थे.

इन दिनों मडोना अपने सेलिब्रेशन टूर में बिजी हैं. इसे उन्होंने पिछले साल गंभीर बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह से पोस्टपोन कर दिया था. जून 2023 में उन्हें अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था, क्योंकि वो बेसुध हालत में मिली थीं.