बाथरूम में लेटकर मैडोना ने दिए पोज
अमेरिकन सिंगर, सॉन्गराइटर और एक्ट्रेस मैडोना को 'क्वीन ऑफ पॉप' के नाम भी जाना जाता है.
मैडोना अपने म्यूजिक के अलावा फोटोशूट्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
इस बार तो मैडोना ने हद पार कर डाली. उन्होंने बाथरूम में लेट-लेटकर जो फोटोशूट कराया है.
ब्लैक रिवीलिंग मोनोकनी में मैडोना ने टॉयलेट सीट के पास एक से बढ़कर एक पोज दिए.
इसके अलावा उन्होंने एक ब्लैक स्वेटर में भी फोटो क्लिक कराया.
पिंक हेयर, हैवी मेकअप, गले में ढेर सारी चेन्स, नेट बेस में जालीदार जेगिंग्स पहने मैडोना की अदाएं देखने लायक नजर आईं.
फैन्स मैडोना के इस फोटोशूट पर खूब कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक ने उन्हें 'खूबसूरत' बताया.
एक और फैन ने लिखा कि मैडोना आप क्वीन ऑफ पॉप हो और अब हमारे दिलों की धड़कन भी.