माधुरी का ग्लैमरस महाराष्ट्रीयन लुक

By: Pooja Saha Pic Credit: madhuridixitnene instagram 13th September 2021

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी का ग्लैमरस लुक अतुलनीय है. 

बता दें कि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर माधुरी महाराष्ट्रीयन लुक में तैयार हुई थीं.

सिल्क साड़ी, हेवी नेकपीस और कान में झुमके पहन माधुरी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.

इस साल डांस दीवाने के सेट पर माधुरी ने गणेश चतुर्थी मनाई. 

माधुरी के साथ यामी गौतम और जैकलीन भी शामिल हुए थे. 

लाइट मेकअप में भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं माधुरी .

माधुरी पर हर इंडियन आउटफिट बहुत जंचता है.

माधुरी की मुस्कुराहट सबका दिल जीत लेती है!

माधुरी के एक्टिंग स्किल्स की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...