28 MAR 2024
Credit: Instagram
डांस दीवाने सीजन 4 का अपकमिंग एपिसोड इमोशनल होने वाला है. शो में कंटेस्टेंट्स के दादा-दादी शिरकत करेंगे.
अपने घरवालों को देखकर कंटेस्टेंट्स इमोशनल होते दिखेंगे. जज माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी की भी आंखें नम हुईं.
अपने दादा-दादी को देखकर कंटेस्टेंट युवराज और युवांश की खुशी देखने लायक थी. युवराज हैप्पी दिखे. वहीं युवांश रोने लगे.
स्टेज पर जैसे ही दादी-दादी को देखा युवांश फूट-फूटकर रोने लगे. उनकी आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
युवाशं को यूं रोता-बिलखता देख उनके दादा दादी भी रोने लगते हैं. सुनील शेट्टी अपने आंसुओं को पोछते दिखे.
इस मोमेंट में माधुरी भी भावुक हो बैठीं. होस्ट भारती ने बताया उन्होंने पहली बार युवांश की आंखों में आंसू देखे.
एपिसोड का ये प्रोमो देखने के बाद फैंस भी भावुक हो रहे हैं. उन्हें शो के ऑनएयर होने का इंतजार है.
अपकमिंग एपिसोड में इमोशनल मोमेंट्स के साथ ऑडियंस को ढेर सारा एंटरटेनमेंट का डोज भी मिलेगा.