माधुरी की शादी की 22वीं सालगिरह, देखें ये वीडियो

By: Meenakshi Tyagi  Pic Credit: instagram 17th October 2021

90's के दशक की ब्यूटी क्वीन रह चुकीं माधुरी दीक्षित अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं.

हाल ही में माधुरी ने इस खास मौके पर अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. 

इस वीडियो में माधुरी हसबेंड श्रीराम माधव नेने के साथ नजर आ रही हैं.

वहीं श्रीराम नेने ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी माधुरी को मैरिज एनिवर्सरी की बधाई देते हुए वीडियो शेयर किया है. 

इन वीडियो में दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग दिखाई दे रही है. 

बता दें कि धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर, 1999 में श्रीराम माधव नेने से शादी की थी. 

आज यानी 17 अक्तूबर को माधुरी और श्रीराम नेने की शादी को पूरे 22 साल हो गए हैं. 

नेने पेशे से डॉक्टर हैं. वे लॉस एंजलेस में कार्डियोवस्कुलर सर्जन हैं.

इस शादी से कपल को अरिन और रयान नाम के दो बेटे हैं. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...