57 साल की हुईं माधुरी दीक्षित, पति नेने ने लुटाया प्यार, लिखा- तुमने हमारी जिंदगी...

15 May 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित 57 साल की हो गई हैं. फैंस और परिवारवाले एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

हैप्पी बर्थडे माधुरी

इस खास मौके पर पति श्रीराम नेने पत्नी पर प्यार लुटाया है. उन्होंने इंस्टा पर माधुरी की अनसीन फोटोज का वीडियो शेयर किया है.

इसमें माधुरी अपने पेरेंट्स, पति और बच्चों संग नजर आती हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन की थ्रोबैक फोटोज भी इसमें शामिल हैं.

नेने ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा- उस महिला को हैप्पी बर्थडे जिसने अपनी पूरी लाइफ ग्रेस, चार्म और किलर स्माइल के साथ डांस किया है.

तुमने हमारी जिंदगी को कई मायनों में रोशन किया है. इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. तुमसे बेशुमार प्यार करते हैं.

माधुरी और उनके पति की जोड़ी लोगों की फेवरेट है. बीते दिनों दोनों को 'डांस दीवाने' शो के सेट पर देखा गया था.

माधुरी इस शो की जज हैं. उनके बर्थडे स्पेशल एपिसोड को नेने ने अपनी मौजूदगी से खास बनाया. उन्होंने कपल डांस भी किया था.

माधुरी ने 1999 में श्रीराम नेने से शादी की थी. उनकी वेडिंग साउथ कैलीफोर्निया में हुई थी. नेने पेशे से cardiovascular surgeon हैं.

माधुरी 90s के दशक की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रही हैं. अपने डांस, ब्यूटी, एक्सप्रेशन और दमदार एक्टिंग की वजह से वो लाइमलाइट में रहीं.

उनकी हिट फिल्मों  में हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, दामिनी, त्रिदेव, राम लखन, खलनायक, साजन, पुकार, परिंदा शामिल हैं.