9 May 2024
Credit: Instagram
15 मई को माधुरी दीक्षित अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. डांस दीवाने के मंच पर माधुरी के बर्थडे को यादगार बनाने की जोरदार तैयारी चल रही है.
खास मौके पर धक-धक गर्ल की फैन गर्ल अंकिता लोखंडे भी उन्हें सरप्राइज देने के लिये शो पर आएंगी.
सोशल मीडिया पर अपकमिंग एपिसोड की एक क्लिप सामने आई है, जिसमें अंकिता और माधुरी को साथ में डांस करते हुए देखा जा सकता है.
दोनों एक्ट्रेसेस ऐसी थिरकीं कि लोग उन्हें देखते रह गये. अंकिता, माधुरी से कहती हैं कि मैं हमेशा से आपकी फैन रही हूं और हमेशा फैन रहूंगी.
इसके बाद माधुरी को गिफ्ट में घुंघरू दिये जाते हैं. कीमती तोहफा देखकर एक्ट्रेस इमोशनल हो जाती हैं.
धक धक गर्ल कहती हैं कि इससे अच्छा गिफ्ट कुछ नहीं हो सकता था. मेरे बर्थडे पर मुझे रुला दिया. फिर एक्ट्रेस की आंखों से बड़े-बड़े आंसू गिरने लगते हैं.
शो की क्लिप देखकर फैन्स अपकमिंग एपिसोड के लिये बेहद एक्साइटेड दिख रहे हैं. हालांकि, कई लोग माधुरी को इमोशनल देखकर इमोशनल होते भी दिखे.