25 APR 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित ने 1999 में यूएस बेस्ड डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था. लेकिन उनके फैंस उन्हें कभी नहीं भूले.
वो बॉलीवुड की बिगेस्ट स्टार में गिनी जाती हैं. अब वो अपने डॉ. पति के साथ उनके रिटायरमेंट के बाद मुंबई में ही सेटल हो गई हैं. श्रीराम अक्सर उनके साथ बॉलीवुड पार्टीज में दिखते हैं.
हाल ही में डॉ. नेने ने बताया कि पत्नी के स्टारडम का उनपर कैसा असर पड़ता है. वो सही मायने में महसूस करते हैं कि माधुरी के आगे वो कुछ नहीं हैं.
डॉ. नेने ने हाल ही में डॉ. दीपक चोपड़ा से बातचीत में अपनी पत्नी माधुरी दीक्षित का जिक्र करते हुए कहा कि वो देश की एक बहुत बड़ी स्टार हैं, और अक्सर उनकी शोहरत के आगे वो खुद दब जाते हैं.
उन्होंने कहा- मैं तो जैसे किसी रॉयल दरबार में पहुंचा एक अमेरिकी हूं, और अगर कहें तो एक इत्तेफाक से आया सैलानी हूं. मेरी पत्नी फेमस है, मैं तो बस उसके साथ इस सफर में हूं.
लेकिन हम सभी को कभी-कभी जो ‘इम्पोस्टर सिंड्रोम’ होता है, उसके बावजूद एक इंसान भी कई लोगों की जिंदगी में फर्क ला सकता है. कभी मत सोचिए कि आप कुछ नहीं कर सकते.
उन्होंने आगे कहा- हम सोच रहे थे कि फेम का इस्तेमाल दूसरों की भलाई के लिए कैसे किया जाए. UCLA में जब मैं काम कर रहा था, तब मैंने कई सेलेब्रिटीज का इलाज किया.
ये सब शादी से पहले की बात है. उस समय वो लोग सिर्फ एक चीज चाहते थे- पहचान रिवील न हो. वो बस आम लोगों की तरह जीना चाहते थे.
लेकिन अब, मैं विपरीत स्थिति में हूं. अब लोग मुझसे सेल्फी लेना चाहते हैं. मैं तो बस उनसे बात करना चाहता हूं, लेकिन कई बार ये बहुत मुश्किल हो जाता है.