डायरेक्टर सुभाष घई ने मुक्ता आर्ट्स के 45 साल पूरा होने पर जश्न मनाया. इस सेलिब्रेशन में फिल्म 'खलनायक' के सितारे पहुंचे थे.
इस मौके पर माधुरी दीक्षित और संजय दत्त को साथ देखा गया. यहां माधुरी अपने पति श्रीराम नेने संग पहुंची थीं. जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर भी पार्टी में शामिल हुए थे.
माधुरी ने सभी सितारों के साथ पार्टी की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ऐसे में फैंस फिल्म 'खलनायक' को याद कर रहे इमोशनल हो रहे हैं.
तस्वीरों में सितारों को डायरेक्टर सुभाष घई के घर पर साथ डिनर करते देखा जा सकता है. सभी के चेहरे पर मुस्कान है. फैंस संजय और माधुरी को देखकर भी काफी खुश हैं.
यूजर्स ने फोटोज पर कई कमेंट किए हैं. एक ने लिखा, 'खलनायक टीम एक साथ.' दूसरे ने लिखा, 'मुझे लगता है खलनायक 2 आ रही है.' एक और ने कमेंट किया, 'राम्या कृष्णन और राखी जी को मिस कर रहे.'
'खलनायक' में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त ने लीड रोल निभाया था. उन दिनों दोनों स्टार्स के अफेयर के चर्चे भी खूब हुए. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने डॉक्टर नेने से शादी कर ली थी.
दशकों बाद दोनों सितारों को करण जौहर की 'कलंक' में देखा गया था. 2019 में आई ये फिल्म फ्लॉप रही थी. अब 4 साल बाद फिर संजय और माधुरी एक छत के नीचे दिखे हैं.