6 FEB 2024
Credit: NameCredit
माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक एक्ट्रेस में शुमार हैं. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग और डांस से देशभर के लोगों को अपना दीवाना बना लिया है.
करियर के पीक पर माधुरी ने डॉक्टर श्रीराम नेने संग शादी की और फिर कई सालों के लिए फिल्मी पर्दे को अलविदा कह दिया था. वो यूएस में पति संग बस गई थीं.
शादी के कुछ सालों बाद माधुरी ने साल 2001 में अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अपनी पहली अपीयरेंस दी थी.
शो का एक क्लिप इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि शो में माधुरी एक सवाल पर अटक जाती हैं. इसके लिए वो Phone-O-Friend लाइफलाइन का यूज करती हैं.
अमिताभ बच्चन उनसे पूछते हैं कि वो किससे बात करना चाहेंगी? तो माधुरी शरमाते हुए कहती हैं- डॉ. श्रीराम नेने से.
माधुरी को ब्लश करता देख बिग भी उन्हें टीज करने लगते हैं. अमिताभ उनसे कहते हैं- पति देव से बात करना चाह रही हैं आप.
माधुरी फिर पति से फोन पर हेल्प लेती हैं. डॉ. श्रीराम नेने उन्हें सही जवाब बता देते हैं. ऐसे में माधुरी पति को थैंक्स कहती हैं. एक्ट्रेस फिर प्यार से पति को कुछ और भी कहने वाली होती हैं, लेकिन अमिताभ को सामने बैठा देख वो चुप हो जाती हैं.
अमिताभ बच्चन, माधुरी के एक्सप्रेशन और स्माइल देखकर समझ जाते हैं. एक्ट्रेस को टीज करते हुए बिग बी कहते हैं- आप जो कहना चाहती हैं उन्हें वो कह सकती हैं.
पति हैं आपके. आप उन्हें कुछ भी बुला सकती हैं. हम सब अपने कानों में उंगली डाल लेंगे. अमिताभ की बात सुनकर माधुरी मुस्कुराने लगती हैं.
माधुरी के इस वीडियो पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं, वो एक्ट्रेस को सुपर एडोरेबल बता रहे हैं.