फिल्म में माधुरी का ड्रग सीन देखकर चकराए थे बेटे, पूछा- अजीब हरकतें क्यों कर रही मां?

9 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं. देशभर में उन्हें ढेरों लोग प्यार करते हैं. हालांकि एक्ट्रेस को अपने परिवार, खासकर बेटों संग अपनी फिल्में देखना पसंद नहीं हैं.

माधुरी को देख चकराए बेटे

माधुरी दीक्षित ने इस बारे में एक पुराने इंटरव्यू में बताया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि जब उनके बेटों रायन और अरिन ने उनकी फिल्म 'कोयला' के गाने भांग के नशे में' को देखा तो उन्हें अजीब लगा था.

उन्होंने बताया था, 'मेरे बच्चे थोड़ा अजीब महसूस करते हैं जब वो मेरी फिल्में देखते हैं. वो टीवी पर कोयला देख रहे थे और मैं वहां से चली गई.'

'जब मैं वापस लौटकर आई तो मैंने कंप्यूटर पर एक मैसेज चिपका देखा. उसमें लिखा था- प्रिय मां, आप अपने इस फिल्म में अजीब हरकतें क्यों कर रही थीं?'

इसी इंटरव्यू में माधुरी के पति डॉ. श्रीराम नेने भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि उनके घर में 'नो शॉप टॉक' का रूल है, जिसका मतलब है कि माधुरी दीक्षित अपना स्टारडम घर लेकर नहीं आतीं.

नेने ने कहा, 'इनके सभी अवॉर्ड और बाकी सामान ऑफिस में रखा है. वो नहीं चाहतीं कि बच्चों या हमपर इसका असर हो. मैं उनकी कुछ फिल्मों के प्रीमियर पर उनके साथ गया हूं. लेकिन वो परिवार संग अपनी फिल्में देखने में सहज नहीं होतीं.'

माधुरी दीक्षित ने डॉ. नेने से 1999 में शादी की थी. इसके बाद वो यूएस शिफ्ट हुईं. 2011 में उन्होंने भारत के साथ-साथ बॉलीवुड में भी वापसी कर ली थी.