शादी के बाद झेली मुश्किलें-हुआ ऐसा हाल, माधुरी दीक्षित ने बताया कितनी बदल गई थी जिंदगी?
माधुरी ने खोला शादीशुदा जिंदगी का राज
धक-धक गर्ल माधुरी आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. माधुरी के लिए फैंस की दीवानगी सातवें आसमान पर रहती है.
माधुरी ने अपने करियर के पीक पर डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी करके बॉलीवुड से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी. वो यूएस में शिफ्ट हो गई थीं.
माधुरी दीक्षित ने अब खुलासा किया है कि शादी के बाद का शुरुआती समय उनके लिए काफी मुश्किल रहा है.
पति के यूट्यूब चैनल पर माधुरी ने शादीशुदा जिंदगी पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- उनके लिए वो समय मुश्किल रहा है.
एक्ट्रेस ने कहा- काफी मुश्किल था, क्योंकि पति के साथ समय नहीं मिल पाता था. कभी दिन का तो कभी रात का शेड्यूल. कभी फोन पर बिजी.
एक्ट्रेस ने दर्द बयां करते हुए कहा- मुश्किल था, क्योंकि मुझे बच्चों के साथ रहना पड़ता था, उन्हें स्कूल ले जाना, वापस लाना.
Video Credit: Instant Bollywood
'टाइमिंग का भी इश्यू था, क्योंकि आप हॉस्पिटल में होते थे. कई बार मैं बीमार होती थी, लेकिन आपको अस्पताल में किसी और का ध्यान रखना होता था. यह चीजें काफी मुश्किल थीं.'
Video Credit: Instant Bollywood
लेकिन इन सभी चीजों के बावजूद माधुरी को अपने पति पर गर्व है. एक्ट्रेस ने कहा- जब भी आप मरीजों की मदद करते थे उनकी जिंदगी के लिए लड़ते थे, उन चीजों ने मेरा दिल जीत लिया.
Video Credit: Instant Bollywood
'मैं जानती थी कि आप बहुत अच्छे इंसान हैं. शादी में अपने पार्टनर को जानना बेहद जरूरी है. '
Video Credit: Instant Bollywood
माधुरी ने कहा- मानती हूं कुछ वक्त मुश्किल था, लेकिन हम जो भी जिंदगी में करते हैं वो अच्छे के लिए होता है.