लहंगा-चोली पहनकर माधुरी ने दिखाए लटके-झटके, फैन ने कह दिया आंटी, 'धक-धक गर्ल' का रिएक्शन वायरल

2 May 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड डीवा माधुरी दीक्षित को हेडलाइंस में रहने की कोई खास वजह नहीं चाहिये होती है.

 माधुरी को बच्चे ने कहा आंटी 

इन दिनों उन्हें डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' पर जज की भूमिका में देखा जा रहा है.

कुछ वक्त पहले ही उन्हें स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया. माधुरी जहां भी जाती हैं, वहां उनके चाहने वालों की लाइन लग जाती है.

इस दफा भी कुछ ऐसा ही हुआ. माधुरी की एक झलक पाने को फैन्स बेताब दिखे. इस दौरान उनकी मुलाकात एक नन्हे फैन से हुई.

बच्चा अपनी मां के साथ माधुरी के दीदार करने आया था. महिला बच्चे से कहती है कि बेटा हैलो करो आंटी से.

बच्चा माधुरी को हैलो कहता है कि जवाब में एक्ट्रेस भी उससे हैलो कहती हैं. मुस्कुरा कर उसकी तरफ देखती हैं.

पर यहां बच्चे के मुंह से आंटी शब्द सुनकर उनकी हंसी छूट जाती है. फिर लहंगा उठाकर वो आगे निकल जाती हैं. 

'धक-धक गर्ल' का रिएक्शन फैन्स के बीच काफी वायरल हो रहा है. फैन्स एक नन्हे फैन और एक्ट्रेस की बातचीत को काफी पसंद कर रहे हैं.