10 May 2024
क्रेडिट- माधुरी दीक्षित
साल 1999 में माधुरी दीक्षित ने लॉस एंजेलिस बेस्ड कार्डियो सर्जन श्रीराम नेन से शादी कर ली थी. उस समय एक्ट्रेस अपने करियर के पीक पर थीं.
शादी के बाद माधुरी ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी. वो पति संग विदेश जा बसी थीं. इसके बाद इनके दो बेटे हुए. काफी लंबे ब्रेक के बाद माधुरी वापस भारत लौटीं.
Kiska Brand Bajega संग बातचीत में माधुरी ने बताया कि आखिर उन्होंने करियर के पीक पर शादी करने और फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का फैसला क्यों किया था.
माधुरी ने कहा- मैंने हमेशा से ही अपनी शादी के सपने देखे थे. खुद का परिवार हो, ये सोचती थी. बच्चे होना बहुत ही शानदार जर्नी होती है.
"मैंने खुद के लिए जो सपना देखा था, वो मुझे पूरा करने का मौका मिला था. मैंने पूरा किया. सोचा कि मैं शादी करती हूं, बच्चे होंगे और ये शानदार जर्नी रहेगी."
कुछ महीनों पहले ही डॉ श्रीराम नेने प्रोड्यूसर बने. उन्होंने एक मराठी फिल्म 'पंचक' प्रोड्यूस की. माधुरी भी इनके साथ काम करती हैं.
माधुरी ने बताया कि वो फिल्म के लिए स्क्रिप्ट्स पढ़ रही हैं. कास्टिंग से लेकर हर चीज का ध्यान रख रही हैं. साथ ही फिल्म के फाइनेंसिस को भी मैनेज करके चलती हैं.