9 SEPT
Credit: Yogen Shah
अंबानी परिवार के गणपति उत्सव में बॉलीवुड सितारों ने अपनी मौजूदगी से रंग जमा दिया.
कई बॉलीवुड हसीनाएं अपने पति संग अंबानी के जश्न में पहुंचीं. करीना ने पति सैफ अली खान संग रॉयल अंदाज में एंट्री ली.
रेड अनारकली सूट में करीना सुपर स्टनिंग लगीं, जबकि धोती-कुर्ते में सैफ अली खान का नवाबी अंदाज भी देखने लायक था.
कियारा आडवाणी भी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं. क्रीम और गोल्डन अनारकली में वो सुपर गॉर्जियस लगीं.
अंबानी की गणपति पूजा में माधुरी दीक्षित पति डॉ. श्रीराम नेने संग नजर आईं. प्रिंटेड साड़ी में एक्ट्रेस की खूबसूती का जवाब नहीं रहा.
वहीं, डॉ. नेने कुर्ता-पायजामा में काफी जंच रहे हैं. दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लगे.
सोनम कपूर भी अपने पति आनंद आहूजा संग अंबानी के जश्न में पहुंचीं. रेड सूट में सोनम किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं.
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा भी अपनी मंगेतर नीलम उपाध्याय संग नजर आए. दोनों एक दूसरे संग काफी प्यारे लगे.
पत्रलेखा भी पति राजकुमार राव संग जश्न में शामिल हुईं. साड़ी में वो छा गईं.