11 May 2024
Credit: Social Media
'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित का 15 मई को 56वां जन्मदिन है. ऐसे में एक्ट्रेस के बर्थडे को इस हफ्ते डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जा रहा है.
माधुरी दीक्षित के बर्थडे स्पेशल एपिसोड में पहले उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ने शो में आकर उन्हें सरप्राइज दिया. माधुरी ने शो में पति संग रोमांटिक डांस भी किया.
लेकिन ये सरप्राइज यहीं खत्म नहीं हुआ. माधुरी दीक्षित के लिए उनके दोनों लाडले बेटों Arin और Ryan ने भी स्पेशल वीडियो मैसेज भेजा.
माधुरी के बेटों ने कहा कि उनकी मां का बर्थडे मदर्स डे पर आता है. अरिन और रयान ने अपनी मां पर खूब प्यार लुटाया. एक्ट्रेस को अपनी इंस्पिरेशन बताया.
एक्ट्रेस के बेटे बोले- आपने ही हमारी पूरी जिंदगी बनाई और हमें हर चीज करने में मदद की. आपने हमेशा हमें आगे बढ़कर चीजें करने और सफल होने के लिए प्रेरित किया.
यहां USA में अपना हर दिन हम आपके सिखाए रास्ते पर चलते हैं. आप हमारी रोल मॉडल हैं. हम आपको बहुत मिस करते हैं.
बेटों के अलावा माधुरी की बड़ी बहन ने भी उनके लिए स्पेशल वीडियो मैसेज भेजा और बचपन की कई खूबसूरत यादें साझा की.
बहन और बेटों से प्यार पाकर माधुरी काफी इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. उनके बर्थडे को इतना स्पेशल बनाने के लिए एक्ट्रेस ने पूरी डांस दीवाने की टीम का शुक्रिया अदा किया.
माधुरी को रोता देखकर शो की होस्ट भारती सिंह भी इमोशनल हो गईं. भारती ने कहा कि माधुरी के बेटों को देखकर उन्हें अपना बेटा गोला याद आ गया.
भारती ने रोते हुए माधुरी को गले से लगाया और बॉलीवुड डीवा को बर्थडे विश किया.