माधुरी दीक्षित के पति ने उतारी शर्ट, यूजर्स बोले- डॉक्टर साहब क्या हो गया?
बॉलीवुड डांसिंग डीवा माधुरी दीक्षित की तरह उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने भी बेहद पॉपुलर हैं.
डॉक्टर साहब का सोशल मीडिया अकाउंट देख कर पता चलता है कि उन्हें अपनी जिंदगी की छोटी-बड़ी चीजें फैंस संग शेयर करना अच्छा लगता है.
इस दफा माधुरी के पति ने सोशल मीडिया पर शर्टलेस वीडियो शेयर किया है, जिसने फैंस को सरप्राइज कर दिया है.
वीडियो में डॉक्टर श्रीराम नेने अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए सबको फिट रहने के लिये मोटिवेट करते दिख रहे हैं.
माधुरी दीक्षित के हसबैंड को बिना शर्ट के देख कर फैंस बस यही सोच रहे हैं कि आखिर डॉक्टर साहब को हुआ क्या है.
जिस तरह माधुरी को अपने डांस से प्यार है, उसी तरह डॉक्टर श्रीराम नेने को अपनी फिटनेस से लगाव है.
ऐसा नहीं है कि माधुरी दीक्षित के पति फिट रहने के लिये खाने में किसी तरह की कटौती करते हैं, बल्कि उन्हें दिल खोलकर खाना पसंद है.
डॉक्टर श्रीराम नेने का सोशल मीडिया अकाउंट इस बात का गवाह है कि वो प्योर फूडी और फन लविंग इंसान हैं.
यही नहीं, डॉक्टर श्रीराम नेने को दुनिया घूमने-फिरने और फैमिली संग समय बिताना भी काफी ज्यादा पसंद है.