'रिवर्स एजिंग हो रही', माधुरी पर पति ने लुटाया प्यार, खुशी से देखती रहीं 'धक धक गर्ल', फिर...

11 May 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा माधुरी दीक्षित 15 मई को 56 साल की होने वाली हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे को इस हफ्ते 'डांस दीवाने' शो में सेलिब्रेट किया जा रहा है.

माधुरी पर डॉ. नेने ने लुटाया प्यार

माधुरी के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए एक्ट्रेस के पति डॉ. श्रीराम नेने पहली बार शो में गेस्ट बनकर आए. 

'डांस दीवाने' में डॉ. नेने ने अपनी डार्लिंग वाइफ माधुरी पर खूब प्यार लुटाया. उनसे पूछा गया कि वो घर में माधुरी का बर्थडे कैसे सेलिब्रेट करते हैं? 

इसपर डॉ. नेने बोले- वो जो चाहती हैं वो करते हैं. हम बाहर जाते हैं, ट्रैवल करते हैं. बच्चे आते हैं. फैमिली गेट टुगेदर बहुत एक्साइटिंग होता है. 

क्या घर में माधुरी के लिए कोई स्पेशल बर्थडे रुटीन होता है? इसपर डॉ. नेने कहा- वो बहुत चिल हैं. उन्हें बर्थडे सेलिब्रेट करना ज्यादा पसंद भी नहीं है. 

हम डिनर पर जाते हैं. मैं उन्हें सरप्राइज देता हूं. पति से तारीफ सुनकर माधुरी मुस्कुराकर उन्हें देखती रहीं. फिर उन्होंने कैमरे के सामने आकर बताया कि डॉ. नेने उन्हें हमेशा सरप्राइज देते हैं.

माधुरी को बर्थडे विश करते हुए डॉ. नेने ने उनपर खूब प्यार लुटाया. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि वो लोग सालों तक एक दूजे के साथ रहें. उन्हें जिंदगी की हर खुशी मिले. 

डॉ. नेने ने माधुरी की खूबसूरती की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि माधुरी की रिवर्स एजिंग हो रही है. इसलिए अभी तो उनके बहुत सारे बर्थडे सेलिब्रेट करने हैं. 

माधुरी के लिए डॉ. नेने का प्यार देखकर फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं. फैंस दोनों की जोड़ी को 'मेड इन हेवन' बता रहे हैं. एक्ट्रेस के फैंस उन्हें एडवांस में बर्थडे भी विश कर रहे हैं.