madhuri dixit nene

'कह नहीं सकता खुश हूं...' माधुरी का अतीत जाने बिना डॉ. नेने ने रचाई थी शादी, भारत हुए शिफ्ट

AT SVG latest 1

29 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Actress Madhuri Dixit husband Dr. Shriram Madhav Nene

माधुरी दीक्षित के पति डॉक्टर श्रीराम नेने ने कुछ वक्त पहले बताया था कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने बच्चों की परवरिश नॉर्मल ढंग से करने के लिए लंदन शिफ्ट हुए हैं.

डॉ. नेने ने कही ये बात

madhuri dixit husband dr sri ram nene

इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी. अब डॉ. नेने की एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने इंडिया शिफ्ट होने को लेकर बात की थी.

Actress Madhuri Dixit husband Dr. Shriram Madhav Nene

यूट्यूब पर रणवीर इलाहाबादिया संग बातचीत के दौरान डॉ. नेने से पूछा गया था कि वो यूएसए से भारत शिफ्ट होकर खुश हैं? इसपर उन्होंने कहा था, 'मैं नहीं कह सकता कि मैं खुश हूं.'

madhuri dixit nene

'चीजें अलग हैं. वहां आपको कम लोग जानते हैं और आप स्वतंत्र हैं. भारत में हमारा एक कल्चर है और हम बहुत लोगों से जुड़े हुए हैं. तो ये बहुत अलग है.'

madhuri dixit nene

इसके बाद डॉ. नेने से पूछा गया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक से शादी करना कैसा है और कैसे भारत में उसका असर कपल की जिंदगी पर पड़ता है.

Madhuri dixit husband

इसपर श्रीराम नेने ने कहा, 'ये तो अमेरिका में भी था. और मैं उन्हें उस तरह से नहीं जानता. वो मेरी पत्नी और पार्टनर हैं. हमने एक दूसरे का ख्याल रखा है.'

Madhuri dixit husband

'मैं कभी उनका अतीत जानता ही नहीं था और उन्हें मेरा अतीत नहीं पता था. हम अलग दुनिया से आए थे, लेकिन हम एक ही राज्य, महाराष्ट्र के थे और हमारा बैकग्राउंड भी एक जैसा ही था.'

madhuri dixit and shriram nene 1ITG 1745908784808

'हम दोनों ने नहीं सोचा था कि ये होगा. ये किस्मत की बात थी, और ये मेरी जिंदगी की सबसे बेहतर चीज रही है.' बता दें कि नेने और माधुरी की शादी 1999 में हुई थी. दोनों 2011 में भारत शिफ्ट हुए थे.