29 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
माधुरी दीक्षित के पति डॉक्टर श्रीराम नेने ने कुछ वक्त पहले बताया था कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने बच्चों की परवरिश नॉर्मल ढंग से करने के लिए लंदन शिफ्ट हुए हैं.
इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी. अब डॉ. नेने की एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने इंडिया शिफ्ट होने को लेकर बात की थी.
यूट्यूब पर रणवीर इलाहाबादिया संग बातचीत के दौरान डॉ. नेने से पूछा गया था कि वो यूएसए से भारत शिफ्ट होकर खुश हैं? इसपर उन्होंने कहा था, 'मैं नहीं कह सकता कि मैं खुश हूं.'
'चीजें अलग हैं. वहां आपको कम लोग जानते हैं और आप स्वतंत्र हैं. भारत में हमारा एक कल्चर है और हम बहुत लोगों से जुड़े हुए हैं. तो ये बहुत अलग है.'
इसके बाद डॉ. नेने से पूछा गया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक से शादी करना कैसा है और कैसे भारत में उसका असर कपल की जिंदगी पर पड़ता है.
इसपर श्रीराम नेने ने कहा, 'ये तो अमेरिका में भी था. और मैं उन्हें उस तरह से नहीं जानता. वो मेरी पत्नी और पार्टनर हैं. हमने एक दूसरे का ख्याल रखा है.'
'मैं कभी उनका अतीत जानता ही नहीं था और उन्हें मेरा अतीत नहीं पता था. हम अलग दुनिया से आए थे, लेकिन हम एक ही राज्य, महाराष्ट्र के थे और हमारा बैकग्राउंड भी एक जैसा ही था.'
'हम दोनों ने नहीं सोचा था कि ये होगा. ये किस्मत की बात थी, और ये मेरी जिंदगी की सबसे बेहतर चीज रही है.' बता दें कि नेने और माधुरी की शादी 1999 में हुई थी. दोनों 2011 में भारत शिफ्ट हुए थे.