शादी में आई थीं मुश्किलें, खुद को अकेली महसूस करती थीं माधुरी, छलका एक्ट्रेस का दर्द

29 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

माधुरी दीक्षित और डॉक्टर श्रीराम नेने की शादी को 26 साल हो चुके हैं. कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी शादी में बहुत-सी मुश्किलें आई हैं. लेकिन उनकी ओवरऑल जर्नी बढ़िया थी.

माधुरी ने मुश्किल में बिताए दिन

माधुरी दीक्षित ने बताया था कि डॉ. नेने संग शादी के बाद उन्होंने वो दिन भी देखे हैं जब उन्हें कई दिनों तक पति के बिना अकेले रहकर सबकुछ संभालना होता था. वो दिन एक्ट्रेस के लिए मुश्किल थे.

डॉ. नेने के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान माधुरी ने कहा था, 'जब हमारी शादी हुई थी और आपकी रेजीडेंसी फ्लोरिडा में थी. मुझे याद है मैं कई दिनों तक आपको नहीं देख पाती थी.'

'आप बिना सोये दिन-रात काम करते थे. जबतक आप घर वापस आते थे आप इतने थके होते थे कि बिना डिनर किए ही सीधे बिस्तर पर गिर पड़ते थे.'

डॉ. नेने ने बताया कि यूएस में बड़ा डॉक्टर बनने के लिए 4 साल कॉलेज के बाद 4 साल तक मेडिकल स्कूल में पढ़ाई करनी पड़ती है. शादी होने के बाद वो फ्लोरिडा चले गए थे जहां उन्होंने बेहद मेहनत की.

डॉ. नेने ने माधुरी से पूछा कि उनके जैसे शख्स से शादी करना एक्ट्रेस के लिए कैसा था. एक्ट्रेस ने कहा, 'ये मुश्किल है, क्योंकि आप बच्चों का ख्याल रख रहे हैं. उन्हें स्कूल लेकर जा रहे और वापस ला रहे.'

'टाइमिंग की भी बात है. कुछ जरूरी हो रहा होता है और आप वहां नहीं होते, क्योंकि आप अस्पताल में हो. कभी-कभी मैं बीमार थी और आपको किसी और का ख्याल रखना पड़ रहा था.'

'लेकिन मुझे आपके ऊपर गर्व भी था. आप दिल से अच्छे इंसान हैं. और जब भी आप घर पर होते थे, चीजों का ख्याल रखते थे. आप कहते थे कि मुझे बस 4 घंटे सोने दो, फिर तुम चली जाना जो मर्जी करना, मैं बच्चों का ख्याल रखूंगा.'

माधुरी दीक्षित ने ये भी कहा कि शादी से पहले उनकी जिंदगी सिर्फ काम के बारे में थी. लेकिन उन्होंने जिंदगी को जिया शादी के बाद है.