27 AUG 2025
Photo: Instagram @ColorsTV
माधुरी दीक्षित ने 1984 में फिल्म अबोध से डेब्यू किया था, लेकिन 1994 में 'हम आपके हैं कौन' से मशहूर होने से पहले, उन्हें करीब 5 से 10 साल तक स्ट्रगल करना पड़ा था.
Photo: Instagram @madhuridixitnene
इसका जिक्र फिल्म मेकर पहलाज निहलानी ने पिंकविला से बातचीत में किया. उन्होंने बताया कि माधुरी पर जैसे श्राप लग गया था. प्रोड्यूसर्स तक उनसे कन्नी काटने लगे थे.
Photo: Instagram @pahlajnihalani
पहलाज ने ये भी बताया कि माधुरी ने गोविंदा को न्यूकमर बताते हुए उनके साथ 4 फिल्म करने से मना कर दिया था. इसके बाद उन्होंने भी एक्ट्रेस का बायकॉट कर दिया था.
Photo: Instagram @madhuridixitnene
पहलाज बोले,“मैंने गोविंदा के साथ एक फिल्म में माधुरी को कास्ट किया था. लेकिन कुछ प्रोड्यूसर्स ने मिलकर माधुरी को अलग कर दिया.''
Photo: Instagram @pahlajnihalani
''माधुरी बार-बार अलग फिल्में चुनती रहीं, तो मैंने उनकी जगह नीलम को लिया. लेकिन माधुरी की फिल्में बनते-बनते बंद हो जाती थीं.''
Photo: Instagram @madhuridixitnene
''फिर भी मैंने उन्हें आग ही आग (1987) और पाप की दुनिया (1988) ऑफर की, मगर माधुरी ने ये कहकर मना कर दिया कि वो नए हीरो के साथ काम नहीं करना चाहती.''
Photo: Instagram @madhuridixitnene
''तब मुझे गुस्सा आ गया. इसलिए मैंने माधुरी को अपने प्रोजेक्ट्स से हटा दिया. नतीजा ये हुआ कि उनकी जो भी फिल्में रिलीज हुईं, वो फ्लॉप रहीं. दूसरी तरफ, मेरी तीनों फिल्में सुपरहिट होकर गोल्डन जुबली थीं.”
Photo: Instagram @madhuridixitnene
पहलाज के मुताबिक, तब माधुरी के सेक्रेटरी जिन्हें खुद उन्होंने अपॉइंट किया था, वो भी उनके खिलाफ जा रहे थे, लेकिन बाद में रोते हुए उनके पास मदद मांगने आए थे.
Photo: Instagram @pahlajnihalani