90's की दशक की ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं माधुरी दीक्षित.
माधुरी का जलवा आज भी कायम है.
डांसिंग में माधुरी की किसी से कोई बराबरी नहीं है.
अब तक माधुरी ने इंस्टाग्राम पर अपने कई डांस वीडियो शेयर किए हैं.
डांस दीवाने के सेट पर माधुरी ने उर्मिला संग 'तू शायर है' गाने के स्टेप्स किए.
माधुरी का बच्चों संग डांस बहुत ही प्यारा लग रहा है.
डांस करते हुए माधुरी के एक्स्प्रेशंस देखते ही बनते हैं.
माधुरी ने डांस दीवाने के सेट पर नोरा फतेही के साथ भी ठुमके लगाए.
'1,2,3...' गाने पर डांस करते हुए माधुरी और नोरा ने बहुत मस्ती की.
माधुरी के डांसिंग स्किल्स की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.
डांस दीवाने के सेट पर माधुरी ने अपने हर आइकॉनिक गाने पर डांस कर फैंस का दिल जीता है!