कंटेस्टेंट ने घुंघरू पहन किया ऐसा डांस, माधुरी के नहीं रुके आंसू, बोलीं- मुझे रुला रहे हो

11 May 2024

Credit: Instagram

डांस दीवाने 4 में बॉलीवुड डीवा माधुरी दीक्षित के बर्थडे का जोरदार जश्न मनेगा. अपकमिंग एपिसोड में एक्ट्रेस के गानों और डांस को सेलिब्रेट किया जाएगा.

माधुरी हुईं इमोशनल

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें तरनजोत और काशवी ने घुंघरू थीम परफॉर्मेंस दी. उनका कथक डांस इतना शानदार था कि एक्ट्रेस रोने लगीं.

तरनजोत और काशवी, दोनों ने घुंघरू बांधकर डांस किया. पूरे स्टेज का उन्होंने इस्तेमाल करते हुए 100 स्पिन किए.

उनका एक्ट देख सुनील शेट्टी और माधुरी दीक्षित ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. भारती, ऑडियंस और माधुरी की आंखें नम थीं.

जिस खूबसूरत अंदाज में कंटेस्टेंट ने कथक के घुमावों को परफॉर्म किया, सभी की जैसे एक पल के लिए सांस अटक गई थी.

तरन और काशवी ने माधुरी को जन्मदिन की बधाई दी और तोहफे में घुंघरू दिए. एक्ट्रेस के मुताबिक, इससे बेहतर तोहफा उनके लिए कुछ और नहीं हो सकता था.

इस पूरी परफॉर्मेंस के दौरान माधुरी इमोशनल थीं. कई बार वो अपने आंसुओं को पोछती दिखीं. वो 3 साल की उम्र से कथक से जुड़ी हैं.

घुंघरू और कथक उनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा अहमियत रखते हैं. एक्ट्रेस ने कंटेस्टेंट से कहा- अरे यार ये कैसा बर्थडे है मेरा, मुझे रुला रहे हो.

माधुरी स्पेशल एपिसोड के प्रोमो देखने के बाद फैंस एपिसोड ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्ट्रेस के पति भी शो में गेस्ट बनेंगे.

ये पहली बार होगा जब किसी टीवी शो पर माधुरी के पति श्रीराम नेने नजर आएंगे. दोनों ने शो में रोमांटिक गाने पर डांस भी किया.