ठेले पर करना था ऐसा सीन, रोने लगी हीरोइन, 'विलेन' ने कहा- ये तो हमारी जॉब है

4 अप्रैल 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

वेटरन एक्ट्रेस माधुरी उन स्टार्स में से हैं जिन्होंने जनता में जबरदस्त पॉपुलैरिटी कमाई थी. अब उनसे जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. 

माधुरी दीक्षित

माधुरी अपने दौर में हर फिल्म दर्शक के दिल की धड़कन थीं. आज भी ऑडियंस में वो खूब पॉपुलर हैं. मगर एक फिल्म में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो बुरी तरह घबरा गई थीं.

वेटरन एक्टर रंजीत ने ए.एन.आई. को बताया है कि फिल्म सीन के शूट से पहले माधुरी कैसे घबराकर रोने लगी थीं. 

बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का रोल निभाकर पॉपुलर हुए रंजीत ने बताया कि ये माधुरी के साथ उनकी फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' के सेट पर हुआ था.

रंजीत ने बताया कि फिल्म में उन्हें माधुरी के साथ एक मोलेस्टेशन सीन शूट करना था. ये सीन ठेले पर होना था, जो फिल्म में माधुरी के पिता का किरदार चलाता था.

रंजीत ने बताया कि वो माधुरी का इंतजार कर रहे थे लेकिन वो अंदर बैठी रो रही थीं. उन्हें किसी ने नहीं बताया कि माधुरी के साथ चल क्या रहा है. थोड़ी देर बाद आखिरकार वो तैयार हुईं.

रंजीत ने कहा कि विलेन बनने वाला कोई बुरा आदमी नहीं होता. उन्होंने कहा ये तो एक्टर्स की जॉब का हिस्सा है. और वो अपनी कोस्टार्स के साथ इतने सहज रहे कि उनकी मौजूदगी में कपड़े बदल लेते थे.

माधुरी की बात करें तो उन्होंने शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक लिया था, मगर अब वो फिर से काम कर रही हैं. पिछले साल वो वेब सीरीज 'द फेम गेम' में नजर आई थीं.