ऐसे हुई थी माधुरी दीक्षित के 'चोली के पीछे क्या है' गाने की शूटिंग, 31 साल बाद भी कायम है चार्म

15 May 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड की 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ब्यूटी क्वीन आज 57 साल की हो गई हैं.

माधुरी का चार्म आज भी बरकरार

माधुरी दीक्षित ने अपने बॉलीवुड करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनकी फिल्में देवदास, हम आपके हैं कौन, तेजाब आज भी फैंस की फेवरेट हैं.

माधुरी की दमदार एक्टिंग के साथ उनके डांस की भी दुनिया दीवानी है. माधुरी ने अपने करियर में कई आइकॉनिक गाने किए हैं, जो आज भी फैंस के फेवरेट हैं. 

माधुरी के पॉपुलर गानों में से एक है 1993 में आई 'खलनायक' फिल्म का 'चोली के पीछे क्या है' गाना. 31 साल बाद भी इस गाने का क्रेज बरकरार है. 

 'चोली के पीछे क्या है' गाने को करीना कपूर और तब्बू की फिल्म 'क्रू' में रीक्रिएट किया गया है और फिर से इस गाने ने धूम मचा दी. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधुरी दीक्षित का 'चोली के पीछे क्या है' गाना कैसे शूट हुआ था? कुछ सालों पहले माधुरी ने खुद सॉन्ग की शूटिंग का एक BTS वीडियो शेयर किया था. 

वीडियो में देख सकते हैं कि फिल्ममेकर सुभाष घई ने खुद डांस करते हुए स्टार्स को गाने पर ट्रेनिंग दी थी. सुभाष घई भी माधुरी संग ठुमके लगाते दिखे थे. 

वीडियो में दिवंगत फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान को भी देखा जा सकता है. सरोज खान, माधुरी को डांस स्टेप्स के साथ अदाएं और एक्सप्रेशंस भी सिखाती दिखी थीं. 

'चोली के पीछे क्या है' गाने के मेकिंग वीडियो को फैंस ने बेशुमार प्यार दिया था. 31 साल बाद इस गाने को 'क्रू' फिल्म में फिर से रीक्रिएट किया गया और इस बार भी ये लोगों के दिलों पर छा गया.