3rd July 2021

माधुरी दीक्षित का ब्लैक ड्रेस में ग्लैमरस अंदाज

Pic Credit: madhuridixitnene  BY: Ayushi Tyagi

माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यूं ही नहीं कहा जाता है. उनके अंदाज के लोग आज भी कायल हैं. 


 वैसे तो हर कलर माधुरी पर सूट करता है लेकिन ब्लैक कलर में वह बेहद खूबसूरत लगती हैं.


लोगों के बीच आज भी माधुरी को लेकर वैसी ही दीवानगी है जैसे 90s में हुआ करती थी. 


 माधुरी को इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.



माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर ब्लैक ड्रेस में कई सारी फोटोज शेयर की हैं. 





माधुरी दीक्षित की इन तस्वीरों को देखकर प्रशंसक खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए






माधुरी दीक्षित अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती हैं. वह रियल लाइफ में भी काफी ग्लैमरस हैं.. 







 माधुरी ने इस ड्रेस के साथ जिस तरह से लाइट मेकअप किया है, इससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. 







फिलहाल, माधुरी फिल्मों में कम नजर आती हैं लेकिन, वह रियलिटी शोज में जज के तौर पर शामिल रहती हैं.