बॉलीवुड डीवा माधुरी दीक्षित 56 साल की हो गई हैं. पर्दे पर हर रोल में उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. लेकिन...
हैप्पी बर्थडे माधुरी दीक्षित
एक फिल्म ऐसी भी है जिसे करने का उन्हें पछतावा है. इस मूवी में माधुरी का बोल्ड अंदाज दिखा था.
फिल्म थी दयावान. इसमें माधुरी दीक्षित ने अपने से 20 साल बड़े विनोद खन्ना संग स्टीमी रोमांटिक सीन्स शूट किए थे.
माधुरी और विनोद खन्ना के बीच फिल्माए गए इंटीमेट सीन्स की खूब चर्चा हुई थी. दोनों ने पर्दे पर किसिंग सीन्स दिए थे.
80 के दशक में ऐसे रोमांटिक सीन करना बड़ी बात थी. करोड़ों दिलों की धड़कन माधुरी की इसे लेकर खूब आलोचना हुई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म देखने के बाद माधुरी को भी अंदाजा हुआ कि इन सीन्स की कोई जरूरत नहीं थी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अफसोस जाहिर किया था.
माधुरी ने कहा था- मैं नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से थी. नहीं जानती थी इंडस्ट्री कैसे काम करती है. मुझे नहीं पता था कि आप ऐसे सीन्स करने से इंकार कर सकते हो.
खैर, माधुरी ने इस गलती से सबक लिया. उन्होंने फैसला किया था कि अबसे वे पर्दे पर ऐसे सीन्स नहीं करेंगी.
फिल्म दयावान 1988 में आई थी. लवमेकिंग सीन्स को लेकर ये फिल्म चर्चा में रही. माधुरी-विनोद खन्ना के अफेयर की भी खबरें आई थीं.