बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' काफी चर्चित रही है.
फिल्म का गाना 'चका चका' काफी चर्चा में रहा और इस गाने पर कई इंस्टा रील्स भी बनीं.
चका चक गाने पर 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित भी सारा अली संग ठुमके लगाते नजर आई हैं.
सारा और माधुरी दोनों ने ही चका चक गाने पर डांस करते वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
एक्ट्रेस ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'चने के खेत में चका चक किया.
सारा ने डांस का क्रेडिट माधुरी को देते हुए लिखा कि माधुरी मैम के साथ डांस करके खुश हुआ मेरा जिया.
वीडियो में सारा ने व्हाइट लंहगा पहना है जिस पर मल्टीकलर वर्क है. वहीं, माधुरी दीक्षित सूट में नजर आ रही हैं.
माधुरी दीक्षित और सारा अली दोनों का ही फैशन सेंस बेमिसाल है.
'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित इंडियन आउटफिट्स में ज्यादा नजर आती हैं.
जबकि सारा अली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकिनी फोटोज भी शेयर करती हैं.