4 July 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी शादी के 9 साल बाद मां बनने वाली हैं. पहले बच्चे को लेकर एक्ट्रेस की खुशी की ठिकाना नहीं है.
लेकिन कई लोग हैं जो उनकी इस खुशी पर ग्रहण लगाने की कोशिश करते दिखे. उनके बेबी बंप को फेक बता रहे हैं.
ऐसे हेटर्स को दृष्टि ने अब जवाब दिया है. इंस्टा पर उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है.
पोस्ट में एक्ट्रेस ने हेटर्स को निशाने पर लेते हुए लिखा कि ये उनके बेबी बंप का सबूत है, जिन्हें शक था वो देख सकते हैं.
वीडियो में एक्ट्रेस अलग-अलग कैंडिंड पोज में बेबी बंप को दिखा रही हैं. रेड आउटफिट में एक्ट्रेस स्टनिंग लग रही हैं.
प्रेग्नेंसी ग्लो दृष्टि के चेहरे पर साफ नजर आता है. उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए फैंस उन्हें बधाई देते हुए दिखे.
2015 में दृष्टि की नीरज खेमका से शादी हुई थी. सालों के इंतजार के बाद वे अक्टूबर 2024 में बेबी का वेलकम करेंगे.
वर्कफ्रंट पर दृष्टि ने टीवी सीरियल 'दिल मिल गए', 'गीत', 'मधुबाला', 'एक था राजा एक थी रानी', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' में काम किया है.