कहते हैं कि प्यार और शादी करने की कोई उम्र नहीं होती. 48 साल के प्रोड्यूसर और मसाबा गुप्ता के एक्स हसबैंड मधु मंटेना भी इस बात पर यकीन रखते हैं.
मधु मंटेना ने रचाई दूसरी शादी
मसाबा गुप्ता संग तलाक के बाद मधु मंटेना ने खुद से 9 साल छोटी इरा त्रिवेदी संग शादी रचा ली है. दोनों के वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
शादी के बाद मधु मंटेना ने ईटाइम्स संग बातचीत में अपनी और इरा की लव स्टोरी फैंस संग शेयर की. उन्होंने बताया कि उनके रिश्ते की शुरुआत कब और कैसे हुई.
मधु मंटेना ने कहा-मैंने जिस पल उन्हें पहली बार देखा था, तभी सोच लिया था कि मुझे इरा से ही शादी करनी है.
'लेकिन इरा ने अपना टाइम लिया. अगर पैंडेमिक नहीं होता तो हम पहले ही शादी कर चुके होते. लेकिन हर चीज उसके सही समय पर ही होती है. '
'मैं अब शादीशुदा महसूस कर रहा हूं...ये काफी अच्छी फीलिंग है. अपनी नई नवेली दुल्हन के लिए मधु बोले- क्या वो दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला नहीं हैं?'
अपनी शादी पर मधु ने कहा- इरा के अंदर बहुत सारी अच्छी खूबियां हैं. उनसे शादी करके मुझे लगता है कि मैं सपना देख रहा हूं.
बता दें कि मधु मंटेना की पहली शादी नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता से 2015 में हुई थी, लेकिन शादी के 4 साल बाद 2019 में दोनों का तलाक हो गया था.
तलाक के बाद मधु मंटेना ने अब इरा त्रिवेदी संग अपनी नई जिंदगी शुरू की है. इरा एक राइटर और योग शिक्षक हैं.