7 Feb 2025
Credit: Madhu Chopra
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ, गर्लफ्रेंड नीलम से 7 फरवरी को शादी कर रहे हैं. इससे एक दिन पहले इनका संगीत फंक्शन था.
सिद्धार्थ और नीलम के संगीत में प्रियंका, निक जोनस समेत मन्नारा चोपड़ा ने परफॉर्म किया. सभी जमकर बॉलीवुड सॉन्ग्स पर थिरके थे.
वहीं, मां मधु चोपड़ा ने एकदम अलग परफॉर्मेंस दी थी. मधु ने कथक डांस किया था. क्लासिकल डांस करना मधु चोपड़ा को काफी पसंद है.
सोशल मीडिया पर मधु चोपड़ा ने खुद के 3 वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें वो घुंघरू पहनकर, कथक डांस करती नजर आ रही हैं.
सामने मौजूद हर कोई उन्हें चीयर करता दिख रहा है. ये वीडियोज मीरा चोपड़ा (प्रियंका चोपड़ा की कजिन) ने शेयर किए हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने भी मां मधु की इस परफॉर्मेंस को एन्जॉय किया और तालियां बजाईं. निक भी सास की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस हुए.