'अजय देवगन की मां नहीं बनना', एक्ट्रेस का खुलासा शादी के बाद नहीं मिलते थे अच्छे रोल

फोटो: इंस्टाग्राम

7 जुलाई 2023

90s की कई पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो आज इंडस्ट्री से नदारद नजर आती हैं. इनमें से एक मधु भी हैं, जिन्होंने अजय देवगन संग 'फूल और कांटे' जैसी सुपरहिट फिल्म दी. 

मधु ने क्यों छोड़ी एक्टिंग?

'रोजा', 'जालिम' और 'योद्धा' जैसी तमाम सुपरहिट मूवीज देने वाली मधु ने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री छोड़ने की वजह बताई है. चेन्नई में एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें मां बनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. 

मधु ने कहा, मैंने 1991 में अजय देवगन के साथ  फूल और कांटे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब मुझे उनकी मां का रोल निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. 

आगे वो कहती हैं, 'हम दोनों इंडस्ट्री में साथ लॉन्च हुए थे. हम उम्र हैं. इसलिए पर्दे पर उनकी मां का रोल निभाना बिल्कुल फिट नहीं बैठता.'

एक्ट्रेस कहती हैं, जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो वो अपने काम से खुश नहीं थीं. मधु बताती हैं, 'हिंदी सिनेमा में 9-10 साल तक काम करके मैंने एक्टिंग से दूरी बना ली.'

'शादी करके सैटल होने से पहले मैंने इंडस्ट्री में कई लोगों को लेटर भी लिखा. ये भी बताया कि मैं इंडस्ट्री क्यों छोड़ रही हूं.' मधु कहती हैं, 'उन्हें लगता था कि मेकर्स इंडस्ट्री डिजर्व नहीं करते हैं.'

हालांकि, एक्ट्रेस ने ये भी माना कि उस वक्त वो थोड़ी जिद्दी हो गई थीं. अब इंडस्ट्री में चीजें बदल रही हैं. उन्होंने तब्बू का उदाहरण भी दिया है. 

मधु का कहना है कि तब्बू जैसी उनकी को-एक्ट्रेस आज भी इंडस्ट्री में अच्छा रोल कर रही हैं, जो कि एक पॉजिटिव बदलाव है.

एक्टिंग छोड़ने के बाद मधु ने 1999 में आनंद शाह से शादी कर ली थी. शादी के बाद इनकी दो बेटियां हुईं, जिनका नाम अमेया और किआ है. 

फिलहाल मधु तमिल इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और उनके वेब शो 'स्वीट कारम कॉफी' को पसंद किया जा रहा है.