बॉलीवुड से तंग आ गई थी एक्ट्रेस, अमिताभ संग ठुकराई फिल्म, शादी कर बसाया घर

1 JULY 2025

Credit: Instagram

फूल और कांटे से अजय देवगन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस मधू ने थोड़े टाइम बाद ही इंडस्ट्री के अलविदा कह घर बसा लिया था. 

मधु ने छोड़ दिया था करियर

इस बारे में उन्होंने सालों बाद बात की है. लेहरें रेट्रो को मधु ने बताया कि वो बॉलीवुड से तंग आ गई थीं. इसलिए उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ऑफर हुई फिल्म भी ठुकरा दी थी. 

मधु ने कहा-1997 तक मुझे एक अजीब-सा असंतोष महसूस होने लगा था. अपने काम को लेकर कोई उत्साह नहीं बचा था. साउथ में जब मैंने सच्चे और जुनूनी डायरेक्टर्स के साथ काम किया. 

तो वहां के बाद बॉलीवुड में उन प्रोजेक्ट्स पर काम करना अजीब लगने लगा जिनमें वो सच्चाई नहीं थी. मैं यहां के काम करने के तरीकों से तंग आ गई थी.

सेट पर जाने से पहले मैं चिड़चिड़ी हो जाती थी. जो चीज कभी मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश थी, फिल्म सेट पर होना, वही मुझे परेशान करने लगी थी.

इसी उथल-पुथल के बीच मधु की मुलाकात पति आनंद शाह से हुई थी. उन्होंने इसे किस्मत का खेल बताया और कहा कि मैं खुद को किस्मत की बच्ची मानती हूं. 

आज जिसे लोग मैनिफेस्टेशन कहते हैं, वो मैं उस वक्त महसूस कर रही थी. जब भी मैंने किसी चीज को दिल से चाहा है, वो मुझे मिली है. 

जैसे ही मुझे एहसास हुआ कि अब फिल्मों में नहीं रहना चाहती, उसी वक्त प्यार मेरी जिंदगी में आ गया. मैंने शादी कर ली और एक्टिंग को पूरी तरह छोड़ दिया.

शादी से ठीक पहले मधु को एक बड़ी फिल्म का ऑफर भी मिला था, वो भी अमिताभ बच्चन के साथ. लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया था. 

मधु बोलीं- वो एक बड़ी फिल्म थी मिस्टर बच्चन के साथ. मेरी शादी की तारीख तय हो चुकी थी, और मैंने अपने सेक्रेटरी से साफ कह दिया कि मैं ये फिल्म नहीं करना चाहती. उन्होंने दोबारा सोचने को कहा, लेकिन मैं अपने फैसले पर अड़ी रही.