'लड़कों जैसी दिखती थी', भेदभाव का शिकार हुई एक्ट्रेस, सिक्योरिटी ने टॉयलेट से निकाला था बाहर  

11 JUNE 2025

Credit: Instagram

मेड इन हेवन सीरीज से डेब्यू करने वालीं ट्रांसवुमन एक्ट्रेस त्रिनेत्र हलदार को अपने सेक्स-चेंज ऑपरेशन के दौरान कई मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था.

त्रिनेत्र का छलका दर्द

शारीरिक दर्द के अलावा उनके साथ कई ऐसे इंसीडेंट्स हुए जहां वो मानसिक तौर से टूट गई थीं. Times Now से बातचीत में त्रिनेत्र ने इसका खुलासा किया. 

त्रिनेत्र ने बताया कि एक बार एक अस्पताल के वॉशरूम से उन्हें बाहर निकाल दिया गया था. वो बोलीं- उस वक्त मेरी शक्ल उतनी फेमिनिन नहीं थी, लेकिन मैं पुरुष शौचालय का भी इस्तेमाल नहीं कर सकती थी. 

जब मैंने महिला शौचालय का इस्तेमाल करना शुरू किया, तो वहां की सिक्योरिटी गार्ड ने मुझे बाहर निकाल दिया क्योंकि उसने मुझे पुरुष समझ लिया.

त्रिनेत्र ने बताया कि वो इस व्यवहार से चौंक गई थीं, लेकिन कुछ बोल नहीं सकीं. उन्होंने कहा कि मैं कुछ कहना या हंगामा करना नहीं चाहती थी, इसलिए वहां से निकल गई. 

ये एक बहुत शर्मिंदगी और परेशान करने वाला अनुभव था. इस डर के कारण आप अपनी बायोलॉजिकल जरूरतें भी पूरी नहीं कर पाते.

हालांकि ये एक बार की बात नहीं थी. त्रिनेत्र ने आगे अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बताया कि वो पानी पीने से भी बचती थीं क्योंकि उन्हें टॉयलेट जाने का डर सताता था. 

कि कहीं किसी ने कुछ कह दिया या कोई परेशान करने वाली स्थिति बन गई. इस डर की वजह से उन्हें यूरीनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) तक हो गया था.

त्रिनेत्र ने इस तरह के अनुभवों को लेकर कहा कि यही वो चीजें हैं जिनसे हमें गुजरना पड़ता है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम ऐसे समाज में रहते हैं.

बता दें, 27 साल की त्रिनेत्र भारत की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर हैं. उन्होंने 21 साल की उम्र में जेंडर अफर्मेशन सर्जरी करवाई थी. हाल ही में उनकी कनखजूरा सीरीज रिलीज हुई है.