सलमान का भाई बनकर भी नहीं चमकी किस्मत, एक्टर को क्यों नहीं मिलती बड़ी फिल्में?

10 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर शशांक अरोड़ा इन दिनों अपनी वेब सीरीज मेड इन हेवन-2 को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर ने पहले पार्ट में भी शानदार काम किया था. 

एक्टर को क्यों नहीं मिली पहचान?

शशांक ने साल 2012 में सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था. एक्टर सबसे पहले Myoho मूवी में सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. 

लेकिन शशांक को पहचान साल 2014 में आई फिल्म तितली से मिली थी. इस फिल्म को यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. एक्टर को अपनी इस फिल्म के लिए खूब वाहवाही मिली थी.

'तितली' फिल्म के लिए शशांक को फिल्मफेयर, स्टारडस्ट और जी सिने अवॉर्ड के बेस्ट न्यू कमर के तौर पर नॉमिनेट भी किया गया. 

इसके बाद उन्होंने रॉक ऑन 2, लिपस्टिक अंडर माई बुर्का, मंटो जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए. हालांकि, शानदार एक्टिंग और टैलेंटेड होने के बावजूद भी शशांक को एक्टर के तौर पर खास पहचान नहीं मिली.

शशांक आज भी फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. लेकिन उन्हें बड़े बैनर की फिल्में नहीं मिल रही हैं. 

शशांक से एक बार Ask Me Anything सेशन के दौरान एक यूजर ने पूछा था- आप ज्यादा फिल्मों में क्यों नहीं दिखते हो? आप एक शानदार एक्टर हैं. मैं आपको ज्यादा से ज्यादा फिल्मों और शो में देखना चाहता हूं?

फैन के इस सवाल पर एक्टर ने कहा था- मुझे ज्यादा काम नहीं मिलता है. आपके प्यार के लिए शुक्रिया.

एक और यूजर ने शशांक से कहा था कि वो बहुत अच्छे एक्टर हैं और लोग उन्हें फिल्मों में देखना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा देख नहीं पाते. इस सवाल पर भी एक्टर ने कहा था- काम जितना मिलता है उतना करता हूं भाई.

बिग स्क्रीन पर शशांक आखिरी बार सलमान खान की भारत में दिखे थे. फिल्म में वो एक्टर के छोटे भाई बने थे.  

लेकिन सलमान की फिल्म में काम करने का भी उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हुआ. वो एक अंडररेटेड एक्टर बनकर ही रह गए. वैसे आपको शशांक कैसे लगते हैं?