23 APR 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस गुल्की जोशी मॉब का शिकार हो चुकी हैं. एक बार एक इवेंट के दौरान भीड़ ने उन्हें इस कदर घेर लिया था कि वो डर गई थीं.
गुल्की ने बताया कि उन्हें लगा था कि आज वो भीड़ का शिकार हो जाएंगी. वो इतनी डर गई थीं कि उनके साथ उस भीड़ में कोई कुछ भी कर सकता था.
फिल्मी मंत्रा से गुल्की बोलीं- मैं बहुत बार मॉब का शिकार हो चुकी हूं. खासकर मैं जब भी अपने होमटाउन जाती हूं.
लेकिन एक बार मैं बहुत पहले रांची गई थी आईपीएल के लिए, तब मुझे महेंद्र सिंह धोनी को अवॉर्ड देना था. उस वक्त मेरा नादान परिंदे शो चल रहा था.
उसी शो की वजह से मैं वहां गई थी. उस इवेंट से जब मैं बाहर निकली तो बहुत भारी भीड़ मेरे आसपास थी. मैं हिंसक भीड़ का शिकार हुई वो भी ऐसा कि देखकर ही डर जाओगे.
वो भीड़ इस हद तक हावी थी कि उस धक्का-मुक्की में मैं मोलेस्ट भी हो सकती थी. लेकिन फिर सिक्योरिटी आई और सही समय पर मुझे बचा लिया.
सिक्योरिटी मुझे उस भीड़ से किसी तरह बचाकर बाहर ले गई, लेकिन तब तक मैं सच में डर गई थी. क्योंकि कुछ भी हो सकता था.
गुल्की जोशी ने मैडम सर, फिर सुबह होगी जैसे टीवी शोज के अलावा हसरतें वेब सीरीज भी कर चुकी हैं.