29 Sep 2024
Credit: Madalsa Sharma
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' छोड़ने के बाद मदालसा शर्मा फिल्मों की दुनिया में कदम रखना चाहती हैं. पर उन्होंने एक शर्त रखी है.
हाल ही में टेली टॉक संग बातचीत में मदालसा ने बताया कि वो ओटीटी कि दुनिया में कुछ अलग काम करना चाहती हैं, लेकिन ऑनस्क्रीन इंटीमेट होने से वो बचेंगी.
मदालसा ने कहा- मैं ओटीटी की दुनिया में काम करना चाहती हूं, क्योंकि इसमें काफी सारे रोल्स हैं जो मैं स्क्रीन पर अदा कर सकती हूं. बस देर है तो मौके की.
"पर मेरी एक शर्त है. वो ये कि मैं इंटीमेट सीन नहीं दूंगी. ओटीटी की दुनिया जब दर्शकों के बीच वायरल हुई तो उसमें बोल्ड कॉन्टेंट काफी सुर्खियों में रहा."
"सिर्फ यही नहीं, कितना कॉन्टेंट अब्यूसिव लैंग्वेंज वाला हम लोगों ने देखा. जहां एक एक्टर, दूसरे को गाली देकर बात कर रहा है. लोगों को ये सब पसंद आया."
"पर अब चीजें बदल गई हैं. या शायद धीरे-धीरे बदल रही हैं. इन चीजों ने बैकसीट ले ली है. और लोग अब कॉन्टेंट पर फोकस कर रहे हैं."
"कुछ उस तरह का कॉन्टेंट लोग देखना पसंद कर रहे हैं जो वो अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकें. मेकर्स भई ऐसा ही कुछ कॉन्टेंट बनाने का सोच रहे हैं."