52 के एक्टर ने रचाई 17 साल छोटी दुल्हन से शादी, मेहमानों के सामने किया Kiss

26 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हॉलीवुड के फेमस शो Mad Men के एक्टर Jon Hamm ने शादी रचा ली है. जॉन ने अपनी मंगतेर Anna Osceola संग कैलिफोर्निया में ब्याह रचाया.

52 के एक्टर ने रचाई शादी

कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. तस्वीरों में 52 साल के जॉन और 35 साल की एना को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखा जा सकता है.

शादी के लिए जॉन हैम ने क्लासिक ब्लैक टुक्सीडो पहना था. वहीं उनकी दुल्हन Anna Osceola डीपनेक वाले व्हाइट स्ट्रैपलेस गाउन में नजर आईं. इस गाउन में थाई हाई स्लिट भी था.

एना ने अपने रेड बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में रख था. मिनिमल ज्वेलरी और मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया. कपल काफी प्यारा लग रहा था. 

जॉन और एना की शादी की लोकेशन बेहद खास थी. उन्होंने कैलिफोर्निया के बिग सर के खूबसूरत एंडरसन कैनियन में शादी की है.

इसी लोकेशन पर उनके शो 'मैड मेन' के फिनाले एपिसोड की शूटिंग हुई थी. इसके अलावा और भी कई ट्रिब्यूट कपल ने अपने शो को इस शादी में दिए.

जॉन और एना ने वेडिंग सेरेमनी में मेहमानों के सामने एक दूसरे को Kiss किया. यहां उनके कई को-स्टार्स कपल को बधाई देने और उनकी खुशी में शामिल होने आए थे.

'मैड मेन' शो की शूटिंग के दौरान जॉन और एना की मुलाकात हुई थी. दोनों ने दो सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद फरवरी 2023 में उन्होंने सगाई की थी.

कपल को फैंस और इंडस्ट्री के स्टार्स से बधाइयां मिल रही हैं. दोनों बेहद खुश भी हैं.