बचपन में मारते थे पिता, जबरदस्ती करवाया इंडस्ट्री में काम, टूटे रिश्ते पर एक्टर बोला- 30 सालों...

2 अप्रैल 2025

फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स

हॉलीवुड फिल्म 'होम अलोन' का शरारती बच्चा केविन आपको जरूर याद होगा. उस रोल को निभाने वाले एक्टर Macaulay Culkin अब 44 साल के हो गए हैं.

Macaulay Culkin ने कहा ये

Macaulay Culkin ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. कुछ साल इंडस्ट्री में बढ़िया फिल्में करने के बाद वो गायब हो गए. अब एक्टर ने बताया है कि ये उनके पिता की वजह से था.

Macaulay ने केट और ओलिवर हडसन के पॉडकास्ट सिबलिंग राइवलरी में पिता संग अपने रिश्ते पर बात की. उन्होंने बताया कि पिछले 30 साल से ज्यादा से उन्होंने पिता क्रिस्टोफर 'किट' कल्किन से बात नहीं की है.

एक्टर से पूछा गया कि उन्होंने एक्टिंग क्यों छोड़ दी थी. इसपर उन्होंने कहा, 'मैं थक गया था. मुझे याद है मैंने अपने पिता से बात की थी कि मुझे लगता है कि मुझे ब्रेक की जरूरत है.'

'उन्होंने कहा था ठीक है मैं देखता हूं. और फिर मैं ये फिल्म कर रहा हूं, वो फिल्म कर रहा हूं. मुझे समझ आया कि मैं फंस गया हूं. अब चीजें नौकरी जैसी महसूस हो रही हैं जबकि पहले मजेदार लग रही थीं.'

एक्टर ने बताया कि जब वो 14 साल के थे तब उनके मां-बाप अलग हो गए थे. यही वो मौका था जब उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ा. एक्टर ने आगे कहा, 'मैंने उनसे 30 से ज्यादा सालों से बात नहीं की है.'

अब Macaulay Culkin खुद एक पिता बन चुके हैं. ऐसे में उन्होंने कहा, 'अब मेरा खुद का बच्चा है तो मैं अब सोचता हूं और विश्वास नहीं कर पाता हूं कि मेरे पिता ऐसे थे. उनके इतने प्यारे बच्चे थे. ये बुरा है.'

उन्होंने कहा, 'वो वह शख्स थे जिसके 7 बच्चे थे. अब उनके 4 पोते-पोती हैं. और कोई भी उनसे रिश्ता नहीं रखना चाहता.' आगे एक्टर ने अपने पिता के अब्यूसिव बर्ताव पर भी बात की.

Macaulay Culkin ने कहा, 'वो कहते थे ये करो नहीं तो मैं तुम्हें मारूंगा. वो बुरे इंसान थे. वो अब्यूसिव थे, शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से. मैं आपको अपने शरीर पर निशान दिखा सकता हूं.'

Macaulay Culkin ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में की थी. उन्हें फिल्म 'होम अलोन' में केविन के रोल से फेम मिला. इसके बाद उन्हें 'रिची रिच' और 'होम अलोन 2' में भी देखा गया था.