TV Upcoming Twist- मजबूरी में दुल्हन बनेगी सवि, कौन लेना चहेगा अनुपमा की जान?

3 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हर हफ्ते टीवी सीरियल में कोई ना कोई नया ट्विस्ट देखने को मिलता है. इस हफ्ते भी आपके फेवरेट सीरियल्स में कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं. 

सीरियल में आएंगे ये ट्विस्ट 

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' की कहानी में दर्शकों को नया मसाला देखने को मिलने वाला है. माया अपने पागलपन से अनुपमा को मारने की कोशिश करेगी. 

'गुम है किसी के प्यार में' सवि अपनी पढ़ाई में लगी हुई है. वहीं भवानी उसका रिश्ता ईशान के बड़े भाई के साथ तय करने की कोशिश करेगी, बात शादी तक भी पहुंचेगी, लेकिन इसके बाद नया ड्रामा देखने को मिलेगा.  

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु को बेटे अबीर की कस्टडी मिल जाएगी. वहीं आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि इसपर अक्षरा क्या टेक लेगी. 

पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' में भी बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. शो में राजवीर लूथरा परिवार का बिजनेस जॉइन कर लेगा. वहीं निधि कोशिश करेगी कि शौर्य लूथरा परिवार के बिजनेस में शामिल हो जाए. 

'फालतू' में फालतू आयान की जिंदगी से दूर जाने का फैसला लेगी. फालतू कसम खाएगी कि अगर आयान मिलने भी आएगा, तो भी वो उसे अपनी शक्ल नहीं दिखाएगी.  

'इमली' में अथर्व इमली को शादी के जोड़े में देख कर शॉक हो जाएगा. वहीं अर्थव, इमली से कहेगा कि वो उसके पास आना चाहता है. 

तो फिर अपने फेरवेट शो का अपकमिंग एपिसोड देखने के लिए तैयार हो.