'देवों के देव महादेव' फेम एक्ट्रेस की शादी, समंदर किनारे लेने थे सात फेरे, फिर क्यों चुना रेग‍िस्तान?

19 Jan 2024

फोटो- सोनारिका भदोरिया

करीब डेढ़ साल पहले 'देवों के देव महादेव' एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया ने करोड़पति बिजनेसमैन विकास पराशर से सगाई की थी. अब दोनों शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. 

सोनारिका रचाने वाली हैं शादी

रिपोर्ट्स की मानें तो 18 फरवरी को दोनों सवाई माधोपुर, राजस्थान में सात फेरे लेंगे. दोनों की ये डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. बता दें कि सोनारिका ने 'देवों के देव महादेव' में मां पार्वती का किरदार निभाया था. 

बता दें कि सोनारिका पिछले आठ साल से विकास संग रिलेशनशिप में हैं. मई 2022 में विकास ने सोनारिका को शादी के लिए प्रपोज किया था. मालदीव में दोनों वेकेशन के लिए गए थे, जब विकास ने ऐसा किया. 

सोनारिका ने कहा, "हम दोनों का परिवार बहुत खुश था और इस सेलिब्रेशन का हिस्सा होना चाहता था. विकास को सभी चीजें ग्रैंड करना पसंद है और मैं चीजों को सिंपल चाहती हूं."

"ऐसे में हम दोनों ने गोवा में समंदर किनारे अपनी रोका सेरेमनी की. शादी भी बीच पर ही करने का सोचा था, पर सारी बुकिंग फुल हो गई थी."

"हम लोगों ने आखिर में सवाई माधोपुर डेस्टिनेशन चुनी. पांच दिनों का फंक्शन होगा, जिसमें मुंबई में माता की चौकी होगी. 16 फरवरी को मेहंदी सेरेमनी होगी."

"17 फरवरी को हल्दी होगी और शाम में कॉकटेल पार्टी होगी. 18 फरवरी को हम दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. विकास, फरीदाबाद के रहने वाले हैं. शादी में सबको नहीं बुला पा रहे हैं, इसलिए रिसेप्शन फरीदाबाद में रखा गया है."