इस मशहूर सिंगर को आपने पहचाना? 64 साल की उम्र में ऐसा हुआ हाल

15 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

मशहूर एक्टर लकी अली के गानों के आज भी कई फैंस हैं. यूथ के फेवरेट सिंगर रहे लकी अब 64 साल के हो गए हैं. उनका लुक एकदम बदल गया है.

एकदम बदल गए हैं सिंगर

लकी अली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. ऐसे में वो हर दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं. उनके नए पोस्ट को देख आपको हैरानी होगी.

नई तस्वीर में 64 साल के लकी अली को खाकी पैंट और मैचिंग जैकेट पहने देखा जा सकता है. लंबी दाढ़ी के साथ उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.

लकी अली के नए फोटो को देखकर फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि लकी एकदम सिम्पल और सादे इंसान हैं और यही उनकी खासियत है.

जवानी के दिनों में लकी अली को अपने गानों के साथ-साथ लुक्स के लिए भी जाना जाता था. उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग भी काफी थी.

लकी अली, बॉलीवुड के फेमस एक्टर और कॉमेडियन महमूद के बेटे हैं. उन्होंने सिंगिंग में करियर बनाया था. लकी के गाने 'आ भी जा', 'ओ सनम', 'हैरत' संग अन्य को पसंद किया जाता है.

लकी अली ने हाल ही में अपना नया गाना Sayyah रिलीज किया है. साथ ही उन्होंने इजरायली आर्टिस्ट Eliezer Cohen Botzer के साथ अपना पहला इंग्लिश गाना 'वर्चुअलिटी' गाया है.

देशभर में लकी अली कॉन्सर्ट भी कर रहे हैं. अभी तक वो गुरुग्राम, गोवा, लखनऊ संग अन्य शहरों में लाइव कॉन्सर्ट कर चुके हैं.

सिंगिंग और एक्टिंग के साथ-साथ लकी अली अपनी शादी और बच्चों संग रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. लकी के तीन बच्चे हैं, जिनके साथ वो अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.