6 Aug 2025
PHOTO: Instagram @aaysharma
अफगानी मॉडल-एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से फैन्स को सरप्राइज कर दिया है.
PHOTO: Instagram @warinahussain
26 साल की उम्र में उन्होंने अपना नामकरण किया है. अब एक्ट्रेस वरीना हुसैन से हीरा वरीना बन गई हैं.
PHOTO: Instagram @warinahussain
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैंने ऑफिशियली अपना नाम बदल कर हीरा वरीना कर लिया है. मैंने मन की सुनी और न्यूमरोलॉजी के तहत ये फैसला लिया.
PHOTO: Instagram @warinahussain
'चैप्टर नया है, लेकिन एहसास पुराना है. जो लोग करीब रहे हैं, वो जानते हैं कि आपका प्यार मेरे लिए उससे कई ज्यादा मायने रखता है, जितना आप समझ सकते हैं.'
PHOTO: Instagram @warinahussain
बात करें, वरीना की तो उनके पिता इराकी और मां अफगानी हैं. भारत शिफ्ट होने से पहले वो कई देशों में पढ़ाई कर चुकी हैं. 2013 में उन्होंने मॉडलिंग करियर शुरू किया था.
PHOTO: Instagram @warinahussain
वो कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं. उन्हें चॉकलेट सिल्क के विज्ञापन में देखा गया था. 2018 में उन्होंने सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा के साथ 'लवरात्रि' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
PHOTO: Instagram @aaysharma
पर उनकी पहली फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद उन्होंने 'दबंग 3', 'यारियां 2' और 'गॉड फादर' जैसी मूवी में काम किया, लेकिन उनका करियर फ्लॉप रहा.
PHOTO: Instagram @aaysharma
अब देखना होगा कि नाम बदलने के बाद एक्ट्रेस के करियर में क्या बदलाव आता है.
PHOTO: Instagram @aaysharma