4 दिसंबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
साउथ एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी.
नागा और शोभिता तेलुगु परंपरा के अनुसार अपनी शादी की रस्मों को निभाएंगे और एक दूसरे के हो जाएंगे. माना जा रहा है कि शादी की रस्में 8 घंटों तक चलेंगी.
लेकिन दोनों कपल एक दूसरे से कब और कहां मिले और कैसे ये लव स्टोरी आगे शादी तक पहुंच गई, इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है.
आज हम आपको नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की पहली मुलाकात से लेकर उनकी गुपचुप डेटिंग के बारे में बताएंगे.
साल 2021 में नागा का एक्ट्रेस समांथा से शादी टूटने के कुछ समय बाद, वो शोभिता के साथ उनके हैदराबाद वाले घर में दिखे थे. माना जाता है कि वो एक्ट्रेस को अपना घर दिखा रहे थे.
दोनों वहां काफी समय तक एकसाथ थे, जिसके बाद वो एक ही गाड़ी में बैठकर कहीं निकल गए थे. यहीं से दोनों की डेटिंग की अफवाह उड़नी शुरू हो गई थी.
इसके बाद, कपल की डेटिंग की खबर और भी पक्की होने लगी जब नागा और शोभिता को लंदन के एक रेस्ट्रॉन्ट में देखा गया. नागा ने रेस्ट्रॉन्ट के शेफ सुरेंद्र मोहन के साथ एक तस्वीर खींची थी.
तस्वीर में शोभिता को पीछे देखा गया था, जिसके बाद से दोनों एक्टर की डेटिंग की खबर लगभग कंफर्म हो गई थी. इसके अलावा, दोनों को लंदन में भी कई जगहों पर स्पॉट किया गया था.
इसी साल अप्रैल के महीने में दोनों को एकसाथ जंगल सफारी में भी स्पॉट किया गया था. दोनों ने एक ही जगह की तस्वीरों को शेयर करके अफवाहों को और भी तेज कर दिया था.
नागा और शोभिता को एकसाथ यूरोप में भी देखा गया था. दोनों को यूरोप के किसी बार में देखा गया था. इसके अलावा कई मौकों पर उन्हें हाथों में हाथ डाले भी देखा गया.
इसी साल अगस्त के महीने में कपल ने इंगेजमेंट करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. दोनों अब शादी करके एक दूसरे के होने जा रहे हैं.
नागा चैतन्य ने साल 2021 में एक्ट्रेस समांथा को तलाक दिया था. दोनों की शादी को करीब 4 साल हो चुके थे. अब नागा एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं, तो वहीं समांथा अपनी सिंगल लाइफ में खुश हैं.