8 APRIL 2024
Credit: Teaser grabs
बोनिता राजपुरोहित ने पहली फिल्म LSD 2 से ना सिर्फ अपनी किस्मत बदली है, बल्कि इतिहास भी रच दिया है.
वो देश की पहली लीड ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं. लव सेक्स और धोखा 2 फिल्म में कुलु का रोल निभाने वाली बोनिता के बारे में हर कोई जानना चाहता है.
बोनिता को अब तक एक राज की तरह रखा गया था, जिसपर से अब पर्दा हटाया गया है. वीडियो जारी कर पूरी इन्फॉर्मेशन दी गई है.
बोनिता राजस्थान से आती हैं, मुंबई आने के बाद एक्ट्रेस को काफी स्ट्रगल करना पड़ा. उन्होंने बताया कि उनकी सैलरी शुरुआत में कितनी कम थी.
वीडियो में दिखता है कि इस वजह से उन्होंने कई दिन स्टेशन पर गुजारे हैं. लेकिन फिर एक दिन उन्हें लव सेक्स और धोखा फिल्म का ऑफर मिला और उनकी लाइफ बदल गई.
बोनिता ने बताया कि उन्होंने अपने आप के बारे में फिल्मों के जरिए जाना. जब वो फिल्मों में कभी अपने जैसा इंसान देखती थी तो लगता था हां ये मेरे जैसा ही है.
वो चाहती हैं कि लोग स्क्रीन पर भी ट्रांस को रिप्रेजेंट करता देख पसंद करें. वो एक छोटे से प्रोडक्शन कंपनी में काम करती थी, जहां उनकी सैलरी महज 10 से 15 हजार तक थी.
बोनिता बोलीं कि बड़ी बात ये कि फिल्म में उन्हें किसी का कैरेक्टर प्ले नहीं करना है बल्कि वो खुद के ही ट्रिगर पॉइंट को टच कर रही हैं, जो कि बेहद चैलेंजिंग है.
वीडियो से पता चलता है कि बोनिता की राजस्थान में एक लविंग फैमिली है, जिसमें मम्मी पापा और बहन भी शामिल है.