'Pak क्रिकेट टीम में कोई पसंद नहीं',  शो में बोली एक्ट्रेस, पैनलिस्ट बोला- टीम को बेइज्जत कर रही

4 मार्च 2025

Credit: Instgram

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान की आवाम समेत वहां के सितारों के भी दिल टूट गए. पाकिस्तानियों ने हार के बाद अपने ही देश की क्रिकेट टीम को जमकर ट्रोल किया था. 

एक्ट्रेस ने Pak टीम को किया ट्रोल

Credit: Credit name

लॉलीवुड के कई सितारे अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को नापसंद करने लगे हैं. पाकिस्तानी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल सिदरा नियाजी ने भी कहा कि उन्हें Pak क्रिकेट टीम में कोई पसंद नहीं है.

दरअसल, एक्ट्रेस सिदरा नियाजी हाल ही में पाकिस्तान के एक टीवी शो में पहुंची थीं. शो में एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्रिकेट टीम में उन्हें कौन पसंद है?

इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया-कोई भी नहीं. होस्ट ने फिर एक्ट्रेस से कहा बाबर आजम तो पसंद होंगे?  

इसपर एक्ट्रेस ने आगे कहा- नहीं, क्यों किस वजह से?  उन्हें पसंद करने की कोई वजह होनी चाहिए ना?

होस्ट ने फिर एक्ट्रेस से कहा- 11 लड़कों में कोई भी आपको उन्हें पसंद करने का कारण नहीं दे पाया? एक्ट्रेस ने फिर कहा- नहीं.

ऐसे में पैनल में बैठा एक शख्स बोला- देख लीजिए दोस्तों एक खूबसूरत लड़की पाकिस्तानी टीम को जलील कर रही है.

एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हैरानी की बात ये है कि एक्ट्रेस को पाकिस्तान की आवाम का सपोर्ट भी मिल रहा है.

पाकिस्तान के कई यूजर्स कह रहे हैं कि उन्हें भी अपने मुल्क की क्रिकेट टीम में अब कोई पसंद नहीं हैं, क्योंकि खिलाड़ियों ने उन्हें पसंद करने की कोई वजह ही नहीं दी.