4 जून 2024
भोजपुरी के चार बड़े स्टार्स मनोज तिवारी, दिनेश लाल 'निरहुआ', रवि किशन और पवन सिंह लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में उतरे. आइए बताते हैं चुनाव के नतीजों में किसका हाल कैसा रहा.
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी, दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से तीसरी बार चुनाव के मैदान में थे.
क्रेडिट: इंडिया टुडे
मनोज के सामने बड़े उम्मीदवार कांग्रेस से कन्हैया कुमार थे. उन्होंने 1 लाख 38 हजार 778 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 8 लाख 24 हजार 451 वोट मिले हैं.
क्रेडिट: पीटीआई
भोजपुरी के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि किशन 2019 के बाद, दूसरी बार मैदान में उतरे. वो उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी थे.
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
रवि किशन के सामने सपा की काजल निषाद थीं. उन्होंने गोरखपुर की सीट 1 लाख 3 हजार 526 वोटों के अंतर से अपने नाम की. एक्टर को कुल 5 लाख 85 हजार 834 वोट मिले.
भोजपुरी के सिंगर-एक्टर पवन सिंह को पहले भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया. मगर वो 'अश्लील और महिला विरोधी' गानों के लिए विवादों में आ गए.
बाद में पवन सिंह ने अनाउंस किया कि वो 'किन्हीं कारणों से' चुनाव नहीं लड़ सकते. लेकिन फिर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बिहार की काराकाट सीट से चुनाव लड़ा.
क्रेडिट: पीटीआई
पवन अपने पहले चुनाव में 1 लाख 5 हजार 858 वोटों से हार गए. उन्हें 2 लाख 74 हजार 723 वोट मिले हैं.
क्रेडिट: पीटीआई
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' आजमगढ़ से 2019 में अखिलेश यादव के सामने चुनाव हारे थे. दो साल बाद उप-चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के धर्मेंद्र यादव को इसी सीट पर हराया.
क्रेडिट: इंडिया टुडे
इस बार निरहुआ और धर्मेंद्र यादव फिर आमने-सामने थे. मगर 1 लाख 61 हजार 35 वोटों से निरहुआ की हार हुई. उन्हें कुल 3 लाख 47 हजार 204 वोट मिले. वहीं धर्मेंद्र यादव ने 5 लाख 8 हजार 239 वोटों से जीत दर्ज की.
क्रेडिट: पीटीआई